हनी सिंह....यो-यो हनी सिंह
हिरदेश सिंह....हनी सिंह.... यो-यो हनी सिंह।एक समय था जब बिना हनी के गानों के बॉलीवुड की फिल्में मानो अधूरी सी रहती थी।मैं पाँचवी-छठवी कक्षा में पढ़ता था जब हर एक गली में 2-4 लड़के हनी सिंह का हेयर स्टाइल कॉपी कर खुद को मुहल्ले का हनी सिंह घोषित कर देते थे।वैसे ये नाम उन्हें खुद से नही बल्कि मुहल्ले के लोग ही दे देते थे।दरअसल वो हेयर स्टाइल ही हनी सिंह के नाम से जाना जाता था।लोकप्रियता तो इस कदर थी कि चाहे कोई गाने सुने या ना सुने लेकिन ज्यादे स्टाइल मारने वाले लड़के को एक बार हनी सिंह ज़रूर बुला देता था।उस समय मोबाइल के प्लेलिस्ट में 'ब्लू आईस' से लेकर 'डोप-शोप' और 'ब्रेकअप पार्टी' सबसे पहले होते थे।युवा अब अजय देवगन के बड़े-बड़े बालो को पीछे छोड़कर हनी के साथ आगे बढ़ रहे थे।हम सब 'ब्राउन रंग' को अपना रंग समझ ही रहे थे कि 'लुंगी डाँस' ने सबको नचा दिया।'चार बोतल वोडका' का नशा अभी उतरा भी नही था कि 'वन बोतल डाउन' ने अपने गिरफ्त में ले लिया।कभी 'सुपर मैन' बन के नचाता रहा तो कभी 'देसी कलाकार'।अचानक 'धीरे-धीरे' हनी गाय...