Posts

Showing posts from May, 2020

गाँव से ही बनेगा भारत आत्मनिर्भर

अब शहर से गाँव की तरफ चल ही दिए है तो अपने मन में ये ठान लीजिए कि जो सेठ लोग शहर में बड़ी-बड़ी फैक्टरियों के मालिक बन कर बैठे है उनको गाँव मे निवेश के लिए मजबूर करना है।हमे पता है कि ये काम इतना आसान नही है लेकिन नामुमकिन भी नही है।किसी भी फैक्ट्री को चलाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण योगदान होता है सस्ता लेबर का औऱ जब आप वापस से बड़े शहरों का रुख नही करेंगे तो गाँव के बारे में सोचना उनकी मजबूरी हो जाएगी।आपका काम गाँव में मेहनत करने से भी चल जाएगा।भले आधुनिक उपभोग की वस्तुओं के खरीदने भर की कमाई ना हो लेकिन आप भूखे भी नही मरेंगे।आज भी आप शहर से बस इसी लिए तो भाग रहे है क्यो की आपको पता है चाहे कुछ भी हो जाये लेकिन गाँव आपको भुखमरी से बचा लेगा।आज गाँव मे 'हल्दीराम' और 'बिकानो' कि नमकीन मिल रही है लेकिन जब हम छोटे थे तब 'राजा' और 'अनमोल' जैसे लोकल ब्रांड्स की नमकीन खाते थे।ये जो 'राजा' और 'अनमोल' के नमकीन थे,ये गाँव के आत्मनिर्भर होने की कहानी कहते थे क्योकि इनकी पैकिंग से लेकर बनाने तक का काम लोकल बाजार में होता था और जब लोकल मार्केट में कोई उद्य...

भारत और नेपाल

Image
नेपाल और भारत के बीच जो कुछ चल रहा है वो बस एक प्रयोजित योजना है।आप बस सोशल मीडिया पर अपने संयम को बरकरार रखे।ग़ुस्से में कुछ भी गलत ना लिखे जिससे नेपालियों को तकलीफ़ हो क्यो की ये सिर्फ और सिर्फ कम्युनिस्टों द्वारा तय प्रोपेगेंडा का एक हिस्सा है।नेपाल कभी हमसे अलग था ही नही ना अब है।नेपाल और नेपाल के लोग हमेशा से हमारे अपने थे और अपने ही रहेंगे।हमारे देश की सुरक्षा से लेकर ना जाने हमारे कितने सांस्कृतिक विरासत का नेपाल सदियों से संरक्षण करता रहा है।आप नेपाल के प्रधानमंत्री पर गौर करिए।वे वही शर्मा जी है जो वामपंथ का झण्डा ले कर पूरे नेपाल को अपने पैरों तले रौंदते फिरते है और वामपंथ चाहें अपनो का सगा हो या ना हो लेकिन चीन का सगा ज़रूर रहता है।आप इन्तेजार कीजिये नेपाल में सरकार परिवर्तन का।आप इन्तेजार कीजिये नेपाल में किसी दक्षिणपंथी पार्टी के सत्ता में आने का औऱ अगर नेपाल पर ज़्यादा गुस्सा आ रहा हो तो गोरखा की कुर्बानियों को गूगल पर जा के पढ़ लीजिए आपका गुस्सा शांत हो जाएगा। आप याद रखिये की ये वही केपी ओली शर्मा है जो नेपाल के हिन्दू राष्ट्र वाले सवाल पर ऐसे मुँह बनाते है जैसे किसी ने ...