कब मिलेगा कांग्रेस को गैर गांधी अध्यक्ष?
नमस्कार दोस्तों,काँग्रेस पार्टी,नेताओं द्वारा लिखी गयी चिट्ठी,काँग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC) और कांग्रेस के कुछ बड़े नेता।इन सबका जिक्र पिछले 1-2 दिनों से काफ़ी तेज हो गया है।आज के वीडियो में इसी मुद्दे पर बात करेंगे।साथ ही बात करेंगे की कब से कांग्रेस पार्टी को गैर गाँधी अध्यक्ष नही मिला है और आगे क्या उम्मीद है? फिलहाल तो कांग्रेस पार्टी ने अगले 6 महीने के लिए इस प्रश्न को एक तरह से खत्म ही कर दिया लेकिन फ़िर भी 6 महीने बाद क्या होने की उम्मीद है उसकी चर्चा आज से ही हो रही है।ये बात तो लगभग तय है की कांग्रेस की कमान संभालने वाला या तो राहुल और सोनिया का विश्वासपात्र होगा या फिर इनके अपने परिवार से होगा।कुछ ऐसे नाम जो गाँधी-नेहरू परिवार के बाहर से है और जो पिछले 2 दिन में काफ़ी तेजी से ऊपर आए उनमे से पहला नाम है-मुकुल वासनिक।आपको याद होगा जब 2019 में लोकसभा का चुनाव हारने के बाद राहुल गाँधी ने इस्तीफ़ा दिया तब भी मुकुल वासनिक का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे अहम माना जा रहा था।इसके दो प्रमुख कारण है सबसे पहला यह की मुकुल वासनिक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता रह चुक...