Posts

Showing posts from August, 2020

कब मिलेगा कांग्रेस को गैर गांधी अध्यक्ष?

 नमस्कार दोस्तों,काँग्रेस पार्टी,नेताओं द्वारा लिखी गयी चिट्ठी,काँग्रेस वर्किंग कमेटी(CWC) और कांग्रेस के कुछ बड़े नेता।इन सबका जिक्र पिछले 1-2 दिनों से काफ़ी तेज हो गया है।आज के वीडियो में इसी मुद्दे पर बात करेंगे।साथ ही बात करेंगे की कब से कांग्रेस पार्टी को गैर गाँधी अध्यक्ष नही मिला है और आगे क्या उम्मीद है? फिलहाल तो कांग्रेस पार्टी ने अगले 6 महीने के लिए इस प्रश्न को एक तरह से खत्म ही कर दिया लेकिन फ़िर भी 6 महीने बाद क्या होने की उम्मीद है उसकी चर्चा आज से ही हो रही है।ये बात तो लगभग तय है की कांग्रेस की कमान संभालने वाला या तो राहुल और सोनिया का विश्वासपात्र होगा या फिर इनके अपने परिवार से होगा।कुछ ऐसे नाम जो गाँधी-नेहरू परिवार के बाहर से है और जो पिछले 2 दिन में काफ़ी तेजी से ऊपर आए उनमे से पहला नाम है-मुकुल वासनिक।आपको याद होगा जब 2019 में लोकसभा का चुनाव हारने के बाद राहुल गाँधी ने इस्तीफ़ा दिया तब भी मुकुल वासनिक का नाम अध्यक्ष पद के लिए सबसे अहम माना जा रहा था।इसके दो प्रमुख कारण है सबसे पहला यह की मुकुल वासनिक केंद्रीय मंत्री और लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता रह चुके है

पेंटिंग,रिया और सुशान्त!आख़िर रिश्ता क्या है?

Image
क्या किसी एक तस्वीर से किसी का हाव भाव बदल सकता है?रिया चक्रवर्ती के अनुसार सुशांत मानशिक रूप से बीमार थे।रिया ने पूछताछ में बताया है की जब वे सुशांत के साथ इटली टूर पर गयी थी तो वहाँ वे एक पुराने होटल में रुके थे।होटल करीब 600 साल पुराना है।होटल इटली के फ्लोरेंस शहर में स्थित है।रिया ने बताया की सुशान्त के आलावा इस ट्रिप पर उनके साथ शोविक भी था।रिया ने बताया है की होटल के दीवार पर एक तस्वीर लगी हुई थी।तस्वीर में कोई राक्षस अपने ही बच्चे को खाता दिख रहा है।रिया के अनुसार जब सुशान्त ने इस तस्वीर को देखा तो वे थोड़ा असहज हो गए।रिया अपने भाई शोविक के कमरे में गयी थी और जब वो वापस आयी तो सुशान्त को देख कर चौक गयी।सुशान्त हाथों में रुद्राक्ष की माला लिए कुछ मंत्र पढ़ रहे थे।रिया के अनुसार इसने सुशान्त को इस दिन से पहले कभी भी इस रूप में नही देखा था।उसने सुशान्त से इसके बारे में पूछा तो सुशान्त ने बताया की वो इस पेंटिंग के असली कैरेक्टर्स को देख पा रहे है।सुशान्त को पेंटिंग्स से जुड़ी अजीबोगरीब चीजे दिखाई देने लगी थी हालाँकि रिया ने सुशान्त से कहा की ये सिर्फ इनका भ्रम है।उस रात को

13 साल की मासूम ने क्या बिगाड़ा था?

Image
 वो अभी 13 साल की थी।उसने तो अब ज़िन्दगी को समझना शुरू किया था और उसके साथ जो कुछ हुआ शायद उसे पता भी नही होगा की इस दुनिया में ऐसा भी कुछ होता है।वो तो ये समझ भी नही पा रही होगी की ये सब कुछ उसके साथ क्यो हो रहा है?आख़िर किसी का क्या बिगाड़ सकती है एक 13 साल की मासूम लड़की? आज सवाल आप खुद से पूछिये?आज सवाल पूरा समाज खुद से पूछे?आज हम भी सवाल अपने आप से पूछेंगे!क्या कभी ऐसा दिन आएगा जब हमारी बहन-बेटियां अमेरिका के तरह रात को अकेले रेस्टोरेंट में खाना खाने चली जाए?अजी छोड़िये भाई साहब ये कैसा बेहूदा सवाल है?यहाँ हम दिन में सुरक्षा की गारंटी नही दे रहे है और आप रात की बात कर रहे है! आज सवाल बुलंदशहर के डीएम साहब से भी रहेगा।डीएम साहब अब आप ये बताइयेगा की हम कैसे मान ले की सुदीक्षा के साथ उस दिन छेड़छाड़ नही हुई थी?जब छोटी सी मासूम बच्ची को लोग नही छोड़ रहे है तो फ़िर सुदीक्षा को ये लोग क्यो छोड़ देंगे? अब आप एक बार वो समय याद कीजिये जब रेप को लेकर देश में नई कानून लागू हुई थी।जिसमे फाँसी तक की सज़ा का प्रावधान है।जब यह कानून बनाया गया तब हमारी सरकारों ने तमाम तरह की बाते कही लेकिन अफ़सोस है की वो सि